HINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29

HINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29

  • सुप्रीम कोर्ट ने जिस राज्य के अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों में एसटी उम्मीदवारों के लिए 100 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के आदेश को निरस्त किया-आंध्र प्रदेश
  • हाल ही में जिस खिलाड़ी को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के ‘आई एम बैडमिंटन’ जागरुकता अभियान के लिए एबेंस्डर चुना गया है-पीवी सिंधु
  • कोरोनावायरस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका ने आगामी जितने दिनों के लिये अप्रवासन (Immigration) पर रोक लगाने का निर्णय लिया है-60 दिन
  • अंग्रेजी भाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 अप्रैल
  • वह राज्य सरकार जिसने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा, सुपारी, हुक्का, ई-हुक्का, ई-सिगरेट समेत सभी तंबाकू पदार्थों के उपयोग और बिक्री पर रोक लगा दी है-झारखण्ड
  • वह संस्था जिसके अनुसार कोविड-19 की वजह से आर्थिक क्षेत्र में आई गिरावट इस वर्ष में दुनिया में तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है-संयुक्त राष्ट्र
  • केंद्र सरकार ने कोविड- 19 महामारी के कारण सरकार के खजाने पर बढ़ते दबाव के चलते एक जनवरी 2020 से लेकर जिस तारीख के बीच दिए जाने वाले महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की किस्तों के भुगतान पर रोक लगाने का फैसला किया है-एक जुलाई 2021
  • COVID-19 की स्थिति के मद्देनज़र केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने हाल ही में बताया कि प्रत्येक रक्त समूह के वर्तमान भंडार की रियल टाइम स्थिति की निगरानी के लिये जिस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है-ई-रक्तकोष
  • भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस, जिस देश का पहला पूर्ण डिजिटल बैंक लॉन्च करेगी-इज़रायल
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने COVID-19 महामारी के दौरान संचार का प्रत्यक्ष चैनल स्थापित करने के लिये जिस परस्पर संवादात्मक प्लेटफॉर्म की शुरुआत की-COVID इंडिया सेवा
  • भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स-2020 में जितने स्थान पर है-142

CURRENT AFFAIRS 12 APRIL TO 19 APRIL 2020

HINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29

  • हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को जितने लाख रुपये का बीमा देगी-10 लाख रुपये
  • हाल ही में जिस देश ने कोरोना महामारी और अमेरिका के साथ व्यापक तनाव के बीच अपने एक उपग्रह ‘नूर’ का प्रक्षेपण किया-ईरान
  • केंद्र सरकार ने देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर हाल ही में एक अध्यादेश जारी किया, जिसके तहत अब दोषियों को जितने साल तक की सजा हो सकती है-सात साल
  • चीन ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के लिये जितने करोड़ डॉलर के अतिरिक्त अनुदान की घोषणा की-तीन करोड़ डॉलर
  • वह राज्य जिसके एक महिला नवप्रर्वतक डी वासिनी बाई ने ‘क्रॉस-पॉलिनेशन’ के ज़रिये अत्यनधिक बाज़ार मूल्यम वाले फूल एंथुरियम की दस किस्मों को विकसित किया है- केरल
  • राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 अप्रैल
  • हाल ही में जिस देश ने आर्कटिक क्षेत्र में रूसी और चीनी प्रभाव को कम करने के लिए ग्रीनलैंड को 92 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की-अमेरिका
  • विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस जिस दिन मनाया जाता है-23 अप्रैल
  • केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया-न्यू डेवलपमेंट बैंक
  • हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ने विदेशी निवेश से जुड़े संरक्षक बैंकों को जिस देश से आने वाले विदेशी निवेश की निगरानी में वृद्धि करने को कहा है-चीन
  • फेसबुक ने हाल ही में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड में जितने फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की-9.99 फीसदी
  • फिच रेटिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-0.8 प्रतिशत
  • हाल ही में सीमा सड़क संगठन ने जिस राज्य के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरीजो में 430 फीट लंबे बैली पुल का उन्नयन किया-अरुणाचल प्रदेश
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री COVID-19 योद्धा कल्याण योजना लॉन्च की है-मध्य प्रदेश
  • भारतीय बैडमिंटन संघ और भारतीय खेल प्राधिकरण ने संयुक्त तौर पर 20 अप्रैल 2020 को जिस के नेतृत्व में ऑनलाइन कोच विकास कार्यक्रम की शुरुआत की है-पुलेला गोपीचंद
  • वह राज्य सरकार जिसने मानसून से पहले राज्य में जल निकायों को गहरा करने के लिए ‘सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान’ के तीसरे संस्करण की शुरुआत की-गुजरात
  • सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली स्येन लूंग ने देश में आंशिक प्रतिबंध जितने तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है जो 4 मई को समाप्त होने वाला था-1 जून
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को शीर्ष विज्ञान बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है-सुदर्शनम बाबू
  • केंद्र सरकार ने स्थिति का आकलन करने और COVID-19 की प्रभावी ढंग से रोकथाम के लिए जितने अंतर-मंत्रालयीय टीमों का गठन किया-6          BASICS OF SHARE MARKET शेयर बाजार शब्दावली

HINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29

  • पृथ्वी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-22 अप्रैल
  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने जितने कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा-3
  • वह कंपनी जिसने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’ कीबोर्ड विकसित किया है-गूगल
  • देश में ऐसा पहला ग्रीन राज्य जो है जिसमें कोरोनो वायरस के मामले नहीं हैं-गोवा
  • सिविल सेवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 अप्रैल
  • हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये जिस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है-आंध्र प्रदेश
  • जिस देश ने भारत द्वारा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति में किये गये बदलाव को डब्ल्यूटीओ के सिद्धांतों का उल्लंघन करार दिया-चीन
  • हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव जिसे नियुक्त किया गया है-कपिल देव त्रिपाठी
  • आरबीआई ने वित्त वर्ष 2020-21 की पहली छमाही के शेष भाग के लिए अग्रिम सीमा को 1.2 लाख करोड़ रुपये से जितने लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की-2 लाख करोड़ रुपये
  • सड़क परिवहन मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर ढाबों और ट्रक की मरम्मत की दुकानों की सूची के लिए जिस लिंक की शुरुआत की है-डैशबोर्ड
  • हाल ही में भारत की जिस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है-टीवीएस
  • COVID-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए जिस राज्य में आयोजित होने वाले त्रिशूर पूरम उत्सव को पहली बार रद्द कर दिया गया है-केरल
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा एक अध्यादेश के माध्यम से ‘राज्य निर्वाचन आयुक्त’ (State Election Commissioner) के कार्यकाल में कटौती की गई है-आंध्र प्रदेश
  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि आधारित आपूर्ति श्रृंखलाओं में विघटन को कम करने के लिये जिस मोबाइल ऐप्लिकेशन को लॉन्च किया है-किसान रथ
  • हाल ही में जिस देश के कुछ शोधकर्त्ताओं नें जल में उपस्थित भारी धातु आयनों की पहचान के लिये एक ‘कॉम्पैक्ट सॉलिड स्टेट सेंसर’ के विकास में सफलता प्राप्त की है-भारत
  • वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर जितनी प्रतिशत रहेगी-1.8 प्रतिशत

HINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29

  • हाल ही में, जिस राज्य के कुछ ज़िलों में क्लासिकल स्वाइन बुखार (Classical Swine Fever) के कारण एक सप्ताह के भीतर 1300 से अधिक सूअरों की मृत्यु हुई है-असम
  • विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) जिस दिन मनाया जाता है-18 अप्रैल
  • केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे सभी विदेशी नागरिकों के सामान्य और ई-वीजा की अवधि बढ़ा कर जितने तारीख तक कर दी है-03 मई
  • जिस भारतीय शतरंज खिलाड़ी को हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) इंडिया के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है-विश्वनाथन आनंद
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिये ‘आप्तमित्र’  (Apthamitra) हेल्पलाइन और मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है-कर्नाटक
  • प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को जिस राज्य में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया जाता है-मणिपुर
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जिस सचिव को हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया-संजय कोठारी
  • बिहार, त्रिपुरा और जिस राज्य के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 77 साल की आयु में निधन हो गया-पश्चिम बंगाल
  • जिस देश की नौसेना ने 25 अप्रैल 2020 को उत्तरी अरब सागर में पोत-रोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया-पाकिस्तान
  • जिस राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि राज्य में लॉकडाउन की अवधि को 7 मई तक के लिए बढ़ाया जा रहा है-तेलंगाना
  • वह राज्य सरकार जिसने खांसी, जुकाम और बुखार के लिए ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाएं खरीदने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए मोबाइल ऐप ‘कोविड फार्मा’ लॉन्च की-आंध्र प्रदेश
  • विश्व मलेरिया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 अप्रैल
  • विश्व बौद्धिक संपदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 अप्रैल
  • कोविड-19 के कारण जिस देश में 27 जुलाई से 14 अगस्त तक होने वाले प्रमुख बहुपक्षीय हवाई युद्धाभ्यास पिच ब्लैक 2020 को रद्द कर दिया गया है-ऑस्ट्रेलिया
  • सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने वाले देशों की सूची में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है-तीसरा
  • हाल ही में जिस संस्था द्वारा जारी ‘अप्रैल कमोडिटी मार्केट्स आउटलुक’ के अनुसार, COVID-19 के कारण वर्ष 2020 में लगभग सभी कमोडिटीज़ के मूल्य में कमी आने का अनुमान है- विश्व बैंक
  • हाल ही में जिस देश ने बांग्लादेश को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करते हुए मलेरिया रोधी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक लाख गोलियां और 50,000 सर्जिकल दस्ताने दिये है-भारत
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हल ही में जिसको आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है-मनीषा सिंह
  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपने 2020-21 के आर्थिक विकास के अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-1.9 फीसदी
  • असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकारों को जितने लाख रुपये का जीवन बीमा कराने का घोषणा किया है-50 लाख रुपये
  • हाल जिस राज्य सरकार ने घोषणा किया कि कोविड-19 से मौत होने पर पत्रकार के परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी-ओडिशा

HINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29

  • हाल ही में जिस देश के मानवाधिकार आयोग ने बताया कि नाबालिग रहते हुए अपराध करने वालों को अब मौत की सज़ा नहीं दी जाएगी-सऊदी अरब
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में बल्लेबाज़ उमर अकमल के क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है-3 साल
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने म्युचुअल फंड के लिए जितने करोड़ रूपये की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा की है-50,000 करोड़ रूपये

HINDI CURRENT AFFAIRS 6 TO 11 APRIL 20

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy