HINDI CURRENT AFFAIRS 29 APRIL TO 5 MAY 20

HINDI CURRENT AFFAIRS 29 APRIL TO 5 MAY 20

  • कोरोना वायरस के बीच लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा कवर प्रदान करने वाला भारत का पहला राज्य जो है-महाराष्ट्र
  • जिस कश्मीरी उत्पाद को हाल ही में जीआई टैग प्राप्त हुआ है-केसर
  • वह संस्था जिसने हाल ही में उच्च संक्रमण क्षेत्रों के तेजी से और रासायनिक मुक्त कीटाणुशोधन हेतु एक अल्ट्रा वायलेट (यूवी) कीटाणुशोधन टॉवर विकसित किया है-डीआरडीओ
  • देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के नए चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है-श्रीकांत माधव वैद्य
  • कांग्रेस के जिस वरिष्ठ नेता को लोकसभा में लोक लेखा पर संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है-अधीर रंजन चौधरी
  • भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में अस्थिर वित्तीय स्थिति के मद्देनज़र जिस बैंक के लाइसेंस को रद्द कर दिया है-सीकेपी सहकारी बैंक
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कहा कि राज्य में अफ्रीकी स्वाइन फीवर का पहला मामला पाया गया है-असम
  • हाल ही में जिस राज्यों में COVID-19 संक्रमण को रोकने के लिये ठीकरी पहरा का उपयोग किया जा रहा है-पंजाब एवं हरियाणा
  • हाल ही में जिस राज्य के चाक-हाओ  (Chak-Hao) अर्थात काले चावल को ‘भौगोलिक संकेतक’ (GI) का टैग दिया गया-मणिपुर
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जितने रुपये की दूसरी किस्त को मंजूरी दे दी है-500 रुपये
  • जिस भाषा के मशहूर कवि और प्रोफेसर के.एस. निसार अहमद का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है-कन्नड़
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 संकट को कवर कर रहे पत्रकारों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का जितने लाख रुपये तक का जीवनबीमा कराने का ऐलान किया है-10 लाख रुपये
  • आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत को जितने स्थान पर रखा गया है-तीसरा
  • हाल ही में जिस अनुभवी बल्लेबाज को न्यूज़ीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है-रॉस टेलर
  • केंद्र सरकार द्वारा 04 मई 2020 तक जितने राज्यों को ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के साथ जोड़ा गया है-17
HINDI CURRENT AFFAIRS 29 APRIL TO 5 MAY 20
  • राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने हाल ही में कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से एक साल के लिए टले टोक्यो ओलंपिक की तारीखों से टकराव से बचने के लिए राष्ट्रमंडल युवा खेल 2021 के बजाय जिस साल में होंगे-2023
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कम से कम 120 दिनों के रोजगार की गारंटी देने वाली मुख्यमंत्री शहरी रोज़गार गारंटी योजना लांच की है-हिमाचल प्रदेश
  • वह देश जो इस साल के अंत तक आर्कटिक जलवायु और पर्यावरण की निगरानी हेतु अपना पहला आर्कटिक-एम उपग्रह लॉन्च करेगा-रूस
  • विश्व ऐंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने डोप टेस्ट में फेल होने पर भारतीय डिस्कस थ्रोअर संदीप कुमारी पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है-4 साल
  • हाल ही में जिस राज्य ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 18 लाख से अधिक अकुशल कामगारों को रोजगार मुहैया कराकर राज्यों की सूची में पहला स्थान हासिल किया है– छत्तीसगढ़
  • हाल ही में जिस बैंक ने ‘अमेजन एलेक्सा’ और ‘गूगल असिस्टेंट’ पर अपनी वॉयस बैंकिंग (बोल कर निर्देश देने) सेवा शुरू की है-आईसीआईसीआई बैंक
  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मई
  • वह मशहूर बैंकर जिसने हाल ही में भ्रष्टाचार रोधी निगरानी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) में सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की– सुरेश एन पटेल
  • संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थाई प्रतिनिधि हाल ही में जिसे नियुक्त किया गया है– टीएस तिरुमूर्ति
  • हाल ही में जिस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने भारत में COVID-19 के प्रसार की भविष्यवाणी करने के लिये एक वेब-आधारित डैशबोर्ड ‘प्रकृति’ विकसित किया है– आईआईटी दिल्ली
  • कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (CWMA) को अब आधिकारिक तौर पर जिस मंत्रालय के अधीन लाया गया है-जल शक्ति मंत्रालय
  • हाल ही में जिस देश ने कोरोनावायरस महामारी लॉकडाउन के कारण संकट का सामना कर रहे छोटे कारोबारियों की मदद के लिये ‘बाउंस बैक लोन स्कीम’ की शुरूआत की है-ब्रिटेन
  • राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (NTPC) ने लेह और जिस शहर के लिये 10 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित इलेक्ट्रिक बसों और 10 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित इलेक्ट्रिक कारों के लिये वैश्विक अभिरुचि पत्र आमंत्रित किये हैं-नई दिल्ली
  • हाल ही में जिस संस्था द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार, COVID-19 के कारण वर्तमान में विश्व की आधी श्रमिक आबादी के लिये अपनी आजीविका खोने का खतरा बन गया है-अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन
  • पंजाब सरकार ने कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन और कर्फ्यू को जितने सप्ताह तक आगे बढ़ाने का फैसला किया है-दो सप्ताह
  • बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर 30 अप्रैल 2020 को निधन हो गया. उनका निक नेम यह था-चिंटू
  • हाल ही में जिस राज्य ने डीजल, पेट्रोल और मोटर स्पिरिट के लिए कोविड-19 उपकर (Cess) लगाने की योजना शुरू की है-नागालैंड
  • अमेरिका ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनैशनल डेवलपमेंट’ के ज़रिए जिस देश को और 23 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है-भारत
    HINDI CURRENT AFFAIRS 29 APRIL TO 5 MAY 20
  • बजट पारदर्शिता और जवाबदेही (budget transparency and accountability) में भारत को जितने स्थान पर रखा गया है-53
  • हाल ही में जिस देश को 2021 विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी दी गयी– सर्बिया
  • अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day) जिस दिन मनाया जाता है-01 मई
  • एशियाई खेल 1962 की स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान रहे भारत के जिस महान पूर्व फुटबॉलर का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया-चुन्नी गोस्वामी
  • केंद्र सरकार ने बंदरगाहों पर काम करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण होने से मौत होने पर उनके परिजनों को जितने लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है-50 लाख रुपए
  • हाल ही में जिस देश ने लेबनानी समूह हिज़बुल्लाह की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है-जर्मनी
  • वह राज्य सरकार जिसने कार और जीप जैसे सरकारी वाहनों की खरीद पर सालभर के लिए बैन लगाया-हरियाणा
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘जीवन शक्ति योजना’ नामक एक नई योजना लांच की है-मध्य प्रदेश
  • हाल ही में किये गए अध्ययन के अनुसार, जिस नदी पर चीन द्वारा बनाए गए बांधों के कारण अनुप्रवाह देशों में सूखे की स्थिति देखी गई-मेकांग नदी
  • हाल ही में जिस देश के ‘सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल’ (Southern Transitional Council) अलगाववादी समूह ने घोषणा की है कि वह अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में स्व-शासन स्थापित करेगा-यमन
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए त्वरित परीक्षण किट का भारत में ही जिस महीने के अंत तक निर्माण शुरु हो जाएगा-मई 2020
  • अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस जिस दिन मनाया जाता है-29 अप्रैल
  • केंद्र सरकार ने औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधानों के तहत बैंकिंग उद्योग को जिस तारीख अवधि तक के लिये सार्वजनिक उपयोगिता सेवा घोषित किया है-21 अक्टूबर
  • एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने बताया है कि उसने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए जिस देश को लगभग 11,370 करोड़ रुपये ऋण देने को मंज़ूरी दे दी है-भारत
  • बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस बीमारी से पीड़ित थे-न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर
  • हाल ही में जिस देश ने पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2021 की मेजबानी गंवा दी-भारत
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हल ही में जिसको आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है-मनीषा सिंह
  • मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-0.2 फीसदीHINDI CURRENT AFFAIRS APRIL 20-29
  • इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपने 2020-21 के आर्थिक विकास के अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-1.9 फीसदी
  • हाल ही में जिस देश ने बांग्लादेश को कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद करते हुए मलेरिया रोधी हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की एक लाख गोलियां और 50,000 सर्जिकल दस्ताने दिये है-भारत
  • हाल ही में जिस देश के मानवाधिकार आयोग ने बताया कि नाबालिग रहते हुए अपराध करने वालों को अब मौत की सज़ा नहीं दी जाएगी-सऊदी अरब
  • कोविड-19 के कारण जिस देश में 27 जुलाई से 14 अगस्त तक होने वाले प्रमुख बहुपक्षीय हवाई युद्धाभ्यास पिच ब्लैक 2020 को रद्द कर दिया गया है-ऑस्ट्रेलिया
  • सबसे ज्यादा सैन्य खर्च करने वाले देशों की सूची में भारत जितने स्थान पर पहुंच गया है-तीसरा
  • पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अनुशासनात्मक समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में बल्लेबाज़ उमर अकमल के क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर जितने साल का प्रतिबंध लगा दिया है-3 साल
  • असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकारों को जितने लाख रुपये का जीवन बीमा कराने का घोषणा किया है-50 लाख रुपये
  • हाल ही में जिस संस्था द्वारा जारी ‘अप्रैल कमोडिटी मार्केट्स आउटलुक’ के अनुसार, COVID-19 के कारण वर्ष 2020 में लगभग सभी कमोडिटीज़ के मूल्य में कमी आने का अनुमान है– विश्व बैंक
  • जिस देश की नौसेना ने 25 अप्रैल 2020 को उत्तरी अरब सागर में पोत-रोधी मिसाइलों का सफल परीक्षण किया-पाकिस्तानGK TODAY IN HINDI
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने COVID-19 महामारी का मुकाबला करने के लिये ‘आप्तमित्र’  (Apthamitra) हेल्पलाइन और मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है-कर्नाटक
  • भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने म्युचुअल फंड के लिए जितने करोड़ रूपये की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा की है-50,000 करोड़ रूपये
  • प्रत्येक वर्ष 23 अप्रैल को जिस राज्य में ‘खोंगजोम दिवस’ मनाया जाता है-मणिपुर
  • हाल जिस राज्य सरकार ने घोषणा किया कि कोविड-19 से मौत होने पर पत्रकार के परिवार को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी-ओडिशा
  • हाल ही में, जिस राज्य के कुछ ज़िलों में क्लासिकल स्वाइन बुखार (Classical Swine Fever) के कारण एक सप्ताह के भीतर 1300 से अधिक सूअरों की मृत्यु हुई है-असम
  • बिहार, त्रिपुरा और जिस राज्य के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 77 साल की आयु में निधन हो गया-पश्चिम बंगाल
  • वह राज्य सरकार जिसने खांसी, जुकाम और बुखार के लिए ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) दवाएं खरीदने वाले लोगों पर नज़र रखने के लिए मोबाइल ऐप ‘कोविड फार्मा’ लॉन्च की-आंध्र प्रदेश
  • विश्व बौद्धिक संपदा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-26 अप्रैल
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जिस सचिव को हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया-संजय कोठारी
  • विश्व मलेरिया दिवस जिस दिन मनाया जाता है-25 अप्रैल
CURRENT AFFAIRS 12 APRIL TO 19 APRIL 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy