CURRENT AFFAIRS 04-09-2019

04-09-2019

• हॉन्गकॉन्ग में लगातार चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच चीन की जिस नीति प्रणाली फिर से चर्चा में आ गई है- एक देश दो प्रणाली

• हाल ही में भारतीय वायुसेना में जितने अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को शामिल किया गया है- आठ

• खादी व ग्रामोद्योग आयोग ने बेकार बर्तनों के पुनः उपयोग के लिए वाराणसी में जिस पहल का उद्घाटन किया- टेराकोटा ग्राइंडर

• Eastern Economic Forum की पांचवीं बैठक जिस देश में आयोजित की जा रही है- रूस

• ISSF विश्वकप शूटिंग चैंपियनशिप में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहा-5

• हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने ‘वर्ष 2018 के लिये विशेष डेटा प्रसार मानक की वार्षिक अवलोकन रिपोर्ट’ जारी की जिसके अनुसार, जिस देश ने इस रिपोर्ट में निर्धारित कई मानकों का पालन करने में विफल रहा है- भारत

• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में किसानों का 4750 करोड़ रुपये का ऋण माफ़ करने की घोषणा की है- हरियाणा

• विराट कोहली ने जितने टेस्ट मैच जीतकर सबसे सफल कप्तान होने का दर्जा हासिल कर लिया है-28

• हाल ही मे जिस देश ने अंतरिक्ष युद्ध के लिये समर्पित एक स्पेस कमांड स्पेसकॉम (SpaceCom) की स्थापना की है- अमेरिका

• जिस देश के राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में की गई एक घोषणा के अनुसार, बोर्नियो द्वीप के पूर्वी कालीमंतन प्रांत को देश की नई राजधानी बनाया जाएगा- इंडोनेशिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy