CURRENT AFFAIRS 6-8 JANUARY 2020

CURRENT AFFAIRS  6-8 JANUARY 2020

समसामयिकी  6   से 8  जनवरी   2020

INDIAN CULTURE -INDIAN RELIGION

 

  • जिस देश में हाल ही में बोइंग 737-800 विमान क्रैश हो गया जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गये-ईरान
  • हाल ही में रवींद्र नाथ महतो को सर्वसम्मति से जिस राज्य के विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है-झारखंड
  • निर्भया मामले में जितने आरोपियों को कोर्ट द्वारा 22 जनवरी 2020 को फांसी दिए जाने के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है-चार
  • वह स्थान जिसपर भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है-भागलपुर
  • वह व्यक्ति जिसपर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रन्थ’ का हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया-नरेंद्र मोदी
  • वह भारतीय ऑल-राउंडर जिसने 04 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की –इरफ़ान पठान
  • देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार के जिस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की-इन्द्रधनुष 2.0
  • भारत के जिस पड़ोसी देश ने तटीय इलाकों में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है-बांग्लादेश
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने राज्यों के लिए 5,908 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है-सात
  • अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने जिसको कुद्स फोर्स का नया प्रमुख नियुक्त किया है-इस्माइलकानी
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस शहर में 234 करोड़ रुपये की लागत से शहीद अशफाकुल्लाह खान के नाम पर एक चिड़ियाघर का निर्माण करने का घोषणा किया है-गोरखपुरMilitary / paramilitary organization – structure
  • ईरान ने हाल ही में जिस देश की सभी सेना को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है-अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जिस वनीय प्रजाति की आधी आबादी समाप्त होने का दावा किया गया है-कोआला
  • जिस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी-कर्नाटक
  • ईरानी जनरल जिसे हाल ही में अमेरिका द्वारा ड्रोन से मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया –जनरल कासिम सुलेमानी
  • 5वें एशिया-प्रशांत ‘ड्रोसोफिला’ अनुसंधान सम्मेलन (Asia Pacific Drosophila Research Conference) का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है-पुणे
  • वह भारतीय खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता-पी. मंगेश चन्द्रन
  • सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में जितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है-10 मीटर
  • जिस देश ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा-ईरान
  • हाल ही में जिस राज्य ने अपने भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेब पोर्टल से एकीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है-महाराष्ट्र
  • वह राज्य जिसके पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का नोएडा कैलाश अस्पताल में हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया-कर्नाटकCurrent Affairs 31-12-2019
  • मीडिया संस्थानों की संख्या जिनके लिए सरकार द्वारा पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ की घोषणा की गई है – 30
  • उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिस नाम से हेल्पलाइन लॉन्च की गई –दामिनी
  • तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के जिस वरिष्ठ नेता का हाल ही में निधन हो गया-पी एच पांडियन
  • वह खिलाड़ी जो एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां बल्लेबाज बना – लियो कार्टर
  • इस दिन प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया जाता है – 04 जनवरी
  • वह फिल्म जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया –1917
  • सावित्रीबाई फुले की 189वीं जयंती इस दिन मनाई गई – 03 जनवरी
  • वह वैज्ञानिक जिसे वर्ष 2020 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है –आर. रामानुजम
  • उमारो सिस्सोको हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं – गिनी बिसाऊCurrent Affairs 03-01-2020

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy