Current Affairs 29-08-2019

29-08-2019

• जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल द्वारा हाल ही में राज्य में जितने विश्विद्यालय खोले जाने की घोषणा की गई-50

• केरल राज्य के ऑल-राउंडर जलज सक्सेना फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 6,000 रन बनाने और जितने विकेट लेने वाले ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जो राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेले हैं-300 विकेट

• हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉस्को में भारतीय दूतावास में जिस महापुरुष की प्रतिमा का अनावरण किया- महात्मा गांधी

• वनडे इंटरनैशनल में सबसे तेज़ी से 50 विकेट लेने वाले जिस देश के स्पिनर अजंता मेंडिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने की घोषणा की है- श्रीलंका

• 12वें इंडिया सिक्योरिटी शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में जिस स्थान पर किया गया- नई दिल्ली

• वह खिलाड़ी जिसके जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है- मेजर ध्यानचंद

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के जिस स्टेडियम से ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत की है- इंदिरा गाँधी इंडोर स्टेडियम

• आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने देश में 2021-22 तक जितने अतिरिक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है-75

• हाल ही में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह घोषणा की है कि आने वाले कुछ हफ्तों के लिये नासा के वैज्ञानिकों और जिस ग्रह पर मौजूद अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के बीच संपर्क रुक जाएगा- मंगल ग्रह

• भारतीय रिजर्व बैंक की बिमल जालान समिति ने संशोधित आर्थिक पूंजी नियम की हर जितने साल में समीक्षा करने की सिफारिश की है- पांच साल

• वार्षिक वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख तीन महीना बढ़ाकर जितने तारीख तक कर दिया गया है-30 नवंबर

• भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में जिसको संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का अगला राजदूत नियुक्त किया है- पवन कपूर

• भारतीय रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और गतिमान एक्सप्रेस में जितने फीसदी किराया कम करने की योजना को लागू करने जा रहा है-25 फीसदी

• वह आईपीएस (IPS) अधिकारी जिसका तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार-2018 के लिए चयन हुआ है- अपर्णा कुमार

• हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के जिस तेज गेंदबाज ने सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं- जसप्रीत बुमराह

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जितने फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है-10 फीसदी

• स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन तथा जिस मंत्रालय ने हाल ही में एड्स के प्रसार को रोकने हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

• भारत के जिस राज्य में स्थित डंपा बाघ अभयारण्य को क्लाउडेड लेपर्ड के अध्ययन स्थल के रूप में चुना गया है- मिज़ोरम

• भारतीय तीरंदाज कोमालिका बारी ने विश्व युवा तीरंदाजी चैंपियनशिप के रिकर्व कैडेट वर्ग के फाइनल में जिस देश की सोनोदा वाका को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया- जापान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy