CURRENT AFFAIRS 28 OCTOBER TO 4 NOV 2019

CURRENT AFFAIRS 28 OCTOBER TO 4 NOV 2019

 

  • भारत का वह शहर जिसे यूनेस्को की UCCN सूची में पाक-कला श्रेणी में शामिल किया गया है – हैदराबाद
  • वह देश जिसने हाल ही में अधिकारिक रूप से 5G नेटवर्क लॉन्च किया है – चीन
  • चुनाव आयोग द्वारा झारखंड विधानसभा चुनावों को इतने चरणों में कराये जाने की घोषणा की गई है –पांच
  • जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच किये गये समझौतों की संख्या – 17
  • भारत का वह शहर जहां प्रदूषण के चलते स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है – दिल्ली
  • भारतीय खिलाड़ी शिवा थापा और पूजा रानी द्वारा ओलिंपिक टेस्ट में जीते गये पदक – स्वर्ण पदक
  • वह दिन जब हरियाणा स्थापना दिवस मनाया जाता है – 01 नवंबर
  • वह टेक्नोलॉजी कंपनी जिसने Fitbit का अधिग्रहण कर लिया है – गूगल
  • भारत और उजबेकिस्तान के मध्य नवंबर 2019 में आयोजित होने वाले संयुक्त सैन्य-अभ्यास का नाम है – Dustilk-2019
  • भारत का पड़ोसी देश जहां ‘अफ्रीकन स्वाइन फीवर’ के मामले सामने आये हैं – चीन

वह राज्य जिसने बिहार और राजस्थान के बाद गुटखा और पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया है – पश्चिम बंगाल

MP Vyapam

  • 35वां आसियान शिखर सम्मेलन हाल ही में जिस शहर में आरंभ हुआ –बैंकॉक
  • वह शिक्षण संस्थान जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में Alumni Endowment Fund लॉन्च किया है – आईआईटी दिल्ली
  • सीपीआई के पूर्व सांसद और दिग्गज वामपंथी नेता जिनका हाल ही में निधन हो गया है –गुरुदास दासगुप्ता
  • चिली द्वारा COP25 सम्मेलन का आयोजन रद्द करने के बाद वह देश जिसने इसका आयोजन करने की घोषणा की है – स्पेन
  • एरिट्रिया और सेंट किट्स एंड नेविस नामक दो देशों द्वारा अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने पर गठबंधन में शामिल कुल देशों की संख्या है – 83
  • वह एजुकेशनल इंस्टिट्यूट जिसने हाल ही में पहली बार इंडियन ब्रेन एटलस तैयार की है –आईआईटी हैदराबाद
  • जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 समाप्त करने के बाद रेडियो कश्मीर का नाम बदलकर रखा गया है – ऑल इंडिया रेडियो कश्मीर
  • इन्हें हाल ही में 28वां व्यास सम्मान प्रदान किया गया – लीलाधर जगूरी
  • वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पुलिस जिसके मुख्यालय का उद्घाटन गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सरदार वल्लबभाई पटेल की जयंती के अवसर पर किया गया –दिल्ली पुलिस
  • भारत और बांग्लादेश के बीच देश का पहला डे-नाईट टेस्ट मैच जिस मैदान पर खेला जायेगा – ईडन गार्डन्स
  • वह देश जिसने बड़े स्तर पर हो रहे नागरिक प्रदर्शनों के कारण वहां आयोजित होने वाले COP25 और APEC शिखर सम्मेलन के अयोजन को रद्द कर दिया है – चिली
  • वह दिन जब राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है – 31 अक्टूबर
  • इन्होने हाल ही में लद्दाख के पहले उप-राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की –आरके माथुर
  • नेशनल हेल्थ प्रोफाइल-2019 के अनुसार भारत में लोगों की जीवन प्रत्याशा वर्ष 1970-1975 की तुलना में 49.7 से बढ़कर अब हो गई है –68.7
  • प्रत्येक वर्ष भारत में 31 अक्टूबर को जिस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई जाती है – इंदिरा गाँधी
  • अरब सागर से उठे चक्रवात का नाम जिसके लक्षद्वीप से होकर गुजरने की घोषणा की गई है – MAHA
  • वह राज्य जिसके लोकनृत्य भओना (Bhaona) के अंग्रेज़ी संस्करण का आयोजन आबू धाबी में किया गया – असम
  • इन्होने हाल ही में नॉर्डिक परिषद का पर्यावरण पुरस्कार लेने से इनकार कर दिया –ग्रेटा थनबर्ग
  • वह क्रिकेट खिलाड़ी जिसने मानसिक अस्वस्थता के चलते खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने की घोषणा की है –ग्लेन मैक्सवेल
  • वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में उच्च स्तरीय रणनीतिक साझेदारी परिषद की स्थापना की है – सऊदी अरब
  • उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू द्वारा हाल ही संसदीय सुधार हेतु इतने सूत्रीय चार्टर पेश किया गया – 15
  • हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू (एचबीआर) द्वारा जारी विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीईओ की 2019 की सूची में शामिल भारतीय मूल के सीईओ की संख्या है – 3

NEW QUESTIONS AFTER REMOVAL OF ARTICLE 370

  • बांग्लादेश का वह क्रिकेटर जिसपर हाल ही में आईसीसी द्वारा दो साल का बैन लगा दिया गया है –शाकिब अल हसन
  • कश्मीरी सेब उत्पादकों की मदद के लिये जिस राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था बिस्कोमान ने राज्य में कम मूल्य पर कश्मीरी सेब के विक्रय की पहल की है –बिहार
  • स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिस नाम से आरंभ की गई दिल्ली पुलिस की पहल में 15 और नई वैन शामिल की गई हैं – प्रखर
  • वह स्थान जहां 31 अक्टूबर से ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ पर्व का आयोजन किया जा रहा है –नई दिल्ली
  • वह देश जिसने भारत के सीमावर्ती राज्यों के साथ व्यापार को बढ़ावा देने के लिये मणिपुर में नदी पर नये पुल के निर्माण की घोषणा की – म्यांमार
  • वह भारतीय एयरलाइन्स जिसने अपने एक विमान के टेल पर सिख धर्म का प्रतीक चिन्ह ‘एक ओंकार’ बनाया है – एयर इंडिया
  • वह देश जिसमें वॉट्सऐप, फेसबुक पर मेसेज और कॉल करने के लिए टैक्स लगाने का ऐलान किया गया था जिसके विरोध में हुए प्रदर्शनों के चलते वहां के प्रधानमंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा – लेबनान
  • इन्हें हाल ही में भारत का 47वां मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है – जस्टिस एस ए बोबडे
  • आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना का नाम जिसे हाल ही में अमेरिकी सेना द्वारा एक विशेष अभियान में मारा गया –अबू बकर अल-बगदादी
  • कानून मंत्रालय द्वारा नियमों में संशोधन के अनुसार इतनी आयु से अधिक के लोग अब पोस्टल बैलट का उपयोग कर सकेंगे – 80
  • वह राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जिसने भाई दूज के मौके से महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा का आदेश लागू किया है –दिल्ली
  • यूरोपीयन यूनियन एक प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जायजा लेने के लिए भारत पहुंचा है, उसमें लोगों की संख्या है –27
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बालिकाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिस योजना को लॉन्च किया है –कन्या सुमंगल योजना
  • भारत और फ्रांस के बीच इस नाम से 31 अक्टूबर को संयुक्त सैन्य अभ्यास आरंभ किया जायेगा –शक्ति-2019
  • वह देश जिसने भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने में रुचि जाहिर की है – फिलीपींस
  • पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर के दूसरी ओर करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल करके पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गये इमिग्रेशन काउंटर्स की संख्या है –80
  • वह देश जिसके राष्ट्रपति सेबेस्टिन पिन्येरा ने पूरी कैबिनेट को निलंबित कर दिया है –चिली

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy