CURRENT AFFAIRS 24 FEB TO 4 MARCH 2020

• श्रीलंका के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्वन में 02 मार्च 2020 को यूनाईटेड पीपुल फोर्स के नाम से एक नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की गयी- सजित प्रेमदासा

• केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिस नाम से एक उत्सव का आयोजन किया गया- एकम उत्सव

• भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में जो स्थान मिला है- चौथा

• प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर अभिसमय (Convention on the Conservation of Migratory Species) द्वारा वन्यजीवों की सूची में नए बदलाव के साथ ही जिस देश के प्रवासी जीवों की कुल संख्या 457 हो गई है- भारत

• जिस राष्ट्रीय अभ्यारण्य को हाल ही में इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया गया है- राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य

• राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में जिस भारतीय मुक्केबाज पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है- सुमित सांगवान

• राफेल नडाल ने हाल ही में जिस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है- मेक्सिकन ओपन

• विश्व भर में जिस दिन ‘शून्य भेदभाव दिवस’ मनाया गया-01 मार्च

• विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च

• वर्ष 2020 में विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत

• लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु राजस्थान से आरंभ किये गये अभियान का यह नाम है- सुपोषित माँ अभियान

• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च

• वह विश्वविद्यालय जो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता रहा- पंजाब यूनिवर्सिटी

• वह राज्य सरकार जिसने बिना हाइजीन रेटिंग वाले फ़ूड बिज़नेस ऑपरेटर के ऑनलाइन भोजन डिलीवरी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है-पंजाब

• जिस दिन भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) मनाया जाता है-01 मार्च

• जिसने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है- मोहिउद्दीन यासीन

• जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है-29 फरवरी

• भारतीय रेल ने जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों और आम लोगों के लिए अपना पहला “रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स” लॉन्च किया है-आसनसोल

• जिस भाषा के लेखक रिचर्ड जॉन पैस का हाल ही में निधन हो गया है- कोंकणी

• पांच बार की जिस ग्रैंडस्लैम विजेता ने 32 वर्ष की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है- मारिया शारापोवा

• हाल ही में ‘तटीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और लोचशीलता पर राष्ट्रीय सम्मेलन: 2020’ का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य के आनंद ज़िले के खम्भात शहर में सामुदायिक हिंसा के बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर के संवेदनशील हिस्सों को ‘अशांत क्षेत्र अधिनियम’ के तहत सूचीबद्ध करने की घोषणा की है- गुजरात 

• हाल ही में जो देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है- श्रीलंका

• हाल ही में जिस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है- पीवी सिंधु

• फ्रांस में भारत का राजदूत जिसे नियुक्त किया गया है- जावेद अशरफ

• जानेज़ जनसा जिस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं- स्लोवेनिया

• हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 के अनुसार जो विश्व का सबसे अमीर शख्स है- जेफ बेजोस

• जिस कंपनी के स्मार्टफोन द्वारा विश्व में पहली बार इसरो का बनाया गया नेविगेशन सिस्टम ‘NavIC’ इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है- रियलमी

• ओएनजीसी और एचपीएल ने जिस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है- पेट्रोनेट MHB

• वह देश जिसने पाकिस्तान को टिड्डी दल हमले से बचाने के लिए ‘बतख-दल’ भेजने की घोषणा की है- चीन

• जिस राज्य विधानसभा द्वारा एनआरसी के विरुद्ध प्रस्ताव पारित किया गया तथा वर्ष 2010 के आधार पर एनपीआर बनाने का निर्णय लिया गया है- बिहार

• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जिस दिन मनाया जाता है-28 फरवरी

• वह देश जिसके साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- इंग्लैंड

• जिसे दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाये जाने की घोषणा की गई है- एस एन श्रीवास्तव

• हाल ही में जिस देश में तेल अवीव विश्वविद्यालय के शोधकर्त्ताओं ने एक अवायवीय श्वसन करने वाले जीव हेनेगुया सालमिनिकोला की खोज की- इजराइल

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए- म्यांमार

• उत्तर प्रदेश सरकार ‘ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय’ का नाम बदलकर यह रखने की घोषणा की है- ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय

• अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-21 फरवरी

• हाल ही में जिस देश ने ‘फूड प्लेनेट प्राइज़’ नाम से 1 मिलियन डालर के पुरस्कार की घोषणा की है- स्वीडन

• अमेरिका, जिस देश को पछाड़ कर भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बन गया है- चीन

• वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, विश्व के 30 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में से भारत के जितने शहर इसमें शामिल है-21

• वह उच्च न्यायालय जिसने विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के प्रबंधन द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कॉलेज एवं स्कूल परिसर में सभी प्रकार के राजनीतिक आंदोलनों पर प्रतिबंध लगा दिया है- केरल उच्च न्यायालय

• भारत और जिस देश ने भारतीय क्षेत्र के संपदा कामगारों के लिये श्रीलंका के कृषि स्कूभलों में बुनियादी सुविधाओं के उन्नीयन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताषक्षर किये हैं- श्रीलंका

• हाल ही में जिसे देश का अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) नियुक्त किया गया है- संजय कोठारी

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने पाँच वर्ष पूर्व प्रारंभ की गई प्रमुख जल संरक्षण परियोजना ‘जलयुक्ता शिवार’ को समाप्त कर दिया है- महाराष्ट्र 

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश में पहली बार आयोजित किये जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ जिस राज्य में किया- ओडिशा

• फिल्म ‘हिडन फिगर्स’ से प्रसिद्ध हुई नासा की गणितज्ञ का नाम जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – कैथरीन जॉनसन

• भारत द्वारा 2022 में जिस शहर में राष्ट्रमंडल निशानेबाजी और तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा – चंडीगढ़

• मेलानिया ट्रंप द्वारा दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जिस शिक्षा प्रणाली को देखने के लिए विशेष दौरा किया गया – हैपीनेस क्लास

• वह देश जिसमें 2003 से नज़रबंद बौद्ध भिक्षु थिक क्वांग डुक का हाल ही में निधन हो गया है – वियतनाम

• अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन (International Judicial Conference) का आयोजन हाल ही में जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

• वह भारतीय शहर जिसमें स्थापित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की 25 फरवरी 2020 को पहली वर्षगांठ मनाई गई – नई दिल्ली

• आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने जितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है-1,480 करोड़ रुपए

• न्यूज़ीलैंड के जिस गेंदबाज ने भारत के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं- टिम साउथी

• वह खिलाड़ी जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 से अधिक मैच खेलने वाला दुनिया का सबसे पहला खिलाड़ी बन गया है – रॉस टेलर

• ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा हाल ही में जारी ‘वर्ल्ड वाइड एजुकेटिंग फॉर द फ्यूचर इंडेक्स’ में भारत को प्राप्त हुआ स्थान – 35वां

• टोक्यो ओलंपिक 2020 का आधिकारिक आदर्श वाक्य है – United by Emotion

• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने जिस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग के आरोप के कारण सात वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है – युसुफ अब्दुलरहीम अल बालुशी

• वह देश जिसके पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- मिस्र

• इन्हें हाल ही में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक चुना गया है – अभय कुमार सिंह 

• यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जिस दक्षिण एशियाई देश में बाल कुपोषण तेजी से घटा है – बांग्लादेश

• वह राज्य सरकार जिसने कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है – आंध्र प्रदेश

• इन्हें हाल ही में दिल्ली विधानसभा का स्पीकर चुना गया है – राम निवास गोयल

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुजरात स्थित मोटरा स्टेडियम में जिस कार्यक्रम में भाग लिया गया – नमस्ते ट्रम्प

• वह राज्य जिसमें दारा शिकोह की कब्र ढूंढने के लिए भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण का सात सदस्यीय पैनल गठित किया गया है – दिल्ली

• वह देश जिसमें लासा बुखार के प्रकोप के कारण स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा करने का आह्वान किया गया है – नाइजीरिया

• वह संस्था जिसने हाल ही में Global Flourishing Index जारी किया गया है जिसमें भारत 131वें स्थान पर है – UNICEF

• वह राज्य सरकार जिसने ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया है – महाराष्ट्र

• मलेशिया के प्रधानमंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया है – महातिर मोहम्मद

• इन्होंने हाल ही में लिवा मिस डीवा यूनिवर्स 2020 का खिताब जीता है – एडलीन कैस्टेलिनो

4 thoughts on “CURRENT AFFAIRS 24 FEB TO 4 MARCH 2020”

  1. Very good matter it is really very helpful for me thank u so much sir for this type of amazing knowledge.

  2. These current affairs is important and easy to learn in very simple language and I am really thankful to sir for this. matter thank u so. much.

  3. Current on this website is totaly diffrent from othe website here we get only important. as well as easy language to learn. Best for comptetive exams

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy