Current Affairs 21-09-2019

21-09-2019

• भारतीय नौसेना को हाल ही में मज़गांव डॉक लिमिटेड द्वारा सौंपी गई पनडुब्बी का यह नाम है- आईएनएस खंडेरी

• भारत, सिंगापुर और थाईलैंड के बीच होने वाले त्रिपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास का यह नाम है- SITMEX-19

• जिसे भारत का अगला वायुसेना अध्यक्ष चयनित किया गया है- आरकेएस भदौरिया

• विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जिस दिन प्रथम विश्व मरीज़ सुरक्षा दिवस मनाया गया-17 सितंबर

• बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों के निर्देशन के लिए प्रसिद्ध जिस निर्देशक का हाल ही में 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया- श्याम रामसे

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है- उत्तराखंड सरकार

• भारत ने जिस योजना के तहत जुलाई 2019 में 1.69 बिलियन डॉलर का अब तक का उच्चतम मासिक प्रवाह दर्ज किया है- उदारीकृत प्रेषण योजना

• बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को ढाका में जिस पुरस्कार से सम्मानित किया गया- डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार 

• हाल ही में जिस राज्य ने वनों के निकटवर्ती क्षेत्रों में जंगली जानवरों के प्रवेश को रोकने हेतु बायो-फेंसिंग के प्रयोग का फैसला किया है- उत्तराखंड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy