Current Affairs 19-09-2019

19-09-2019

• हाल ही में जिस राज्य की पुलिस ने ‘तत्पर’ नामक एप्प लॉन्च किया है-दिल्ली

• एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, तेज़ी से बढ़ने वाले दुनिया के 5 शीर्ष एयरपोर्ट में भारत के जितने एयरपोर्ट शामिल हैं- दो

• ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के अनुसार, जिस संक्रामक रोग को पैदा करने वाले जीवाणुओं ने एंटीबायोटिक दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है- हैजा

• भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने हाल ही में कज़ाकिस्तान में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप्स के 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीत लिया है- कांस्य पदक

• वह राज्य सरकार जिसने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से कक्षा 10 और 12 के करीब 3.14 लाख छात्रों की सीबीएसई परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- दिल्ली सरकार

• हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर ने अंतिम ODI खेलने के 12 साल बाद क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है- दिनेश मोंगिया

• EPFO ने 6 करोड़ खाताधारकों को वर्ष 2018-19 के लिए जितना प्रतिशत ब्याज दिए जाने की घोषणा की है-8.65%

• डीआरडीओ द्वारा सुखोई-30 विमान से हवा-से-हवा-में मार करने वाली जिस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया- अस्त्र

• रेलवे मंत्रालय द्वारा अब तक जितनी रेलगाड़ियों को ‘हैड ऑन जेनरेशन टेक्नोआलॉजी’ (HOG) में परिवर्तित किया जा चुका है-342

• एशियाई विकास बैंक (ADB) के अध्यक्ष का नाम यह है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- ताकेहिको नाकाओ

• भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों ने जिस राज्य में अदरक की दो नई प्रजातियों की खोज की है- नागालैंड

• हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रथम सैन्यै चिकित्साा सम्मेदलन का आयोजन जिस शहर में किया गया- नई दिल्ली

• वह राज्य जिसके पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को राज्य के गृह विभाग ने सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (Public Safety Act) के तहत हिरासत में लिया है- जम्मू-कश्मीर

• तेलंगाना विधानसभा ने नल्लामाला वनों में जिस रसायनिक तत्व के खनन रोकने हेतु प्रस्ताव पारित किया है- यूरेनियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy