CURRENT AFFAIRS 17 FEB TO 23 FEB 2020

 

CURRENT AFFAIRS

17 FEB TO 23 FEB 2020

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(24 February to 25 feb 2020, अपनी पत्नी मेलानिया के साथ अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ने ट्रंप को गृह मंत्री अमित शाह से मिलाया। स्टेडियम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रेत भी मौजूद हैं।

  • आंध्र प्रदेश सरकार ने हाल ही में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों से निपटने हेतु जिस पुलिस स्टेशन की स्थापना की-दिशा पुलिस स्टेशन
  • हाल ही में ग्रीनपीस साउथ ईस्ट एशिया नामक संस्था की रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश में जीवाश्म ईंधन के उपयोग के कारण होने वाला वायु प्रदूषण लगभग 490 मिलियन कार्य दिवसों के नुकसान का कारण है-भारत
  • ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है-पांच प्रतिशत
  • आयकर विभाग के अनुसार, यदि स्थायी खाता संख्या (PAN) को जितने तारीख तक आधार से नहीं जोड़ा जाता है तो वह निष्क्रिय (बेकार) हो जाएगा-31 मार्च
  • हाल ही में जिस राज्य में भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी है-महाराष्ट्र
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी 2020 को चंदौली में वीडियो कांफ्रेस के जरिए जिस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया-काशी-महाकाल एक्सप्रेस
  • हाल ही में संस्कृति मंत्रालय ने मुगल बादशाह शाहजहां के जिस बेटे की दिल्ली में कब्र खोजने हेतु पुरातत्व विभाग का पैनल गठित किया है-दारा शिकोह
  • भारत और पुर्तगाल ने हाल ही में समुद्री, बौद्धिक संपदा अधिकार, हवाई क्षेत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र में जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए-सात
  • हाल ही में आरबीआई ने जितने करोड़ रुपए की न्यूनतम भुगतान पूंजी के साथ खुदरा भुगतान प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित करने वाली अखिल भारतीय ‘नई अम्ब्रेला इकाई’ स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है-500 करोड़ रुपए
  • हाल ही में राष्ट्रीय वैमानिकी एवं अंतरिक्ष प्रशासन ने घोषणा की है कि उसने नए संभावित मिशनों की अवधारणा संबंधी अध्ययन हेतु जितने अनुसंधान कार्यक्रमों का चयन किया है-चार
  • वह देश जिसने हाल ही में परमाणु क्षमता संपन्न क्रूज मिसाइल ‘राड-2’ का सफल परीक्षण किया-पाकिस्तान
  • वह राज्य सरकार जिसने ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राज्य के खिलाड़ियों को छह-छह करोड़ रुपये देने की घोषणा की-हरियाणा

CURRENT AFFAIRS 3 TO 16 FEB 2020

  • कोरकू जनजाति मध्य प्रदेश और जिस राज्य के मेलघाट टाइगर रिज़र्व के निकटवर्ती क्षेत्रों में पाई जाती है-महाराष्ट्र
  • वह देश जो वन्यजीवों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर 13वें COP (Conference of Parties) की मेज़बानी करेगा-भारत
  • विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में अटल भूजल योजना के लिए जितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये-450 मिलियन डॉलर
  • भारत के सुनील कुमार ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के पहले दिन ग्रीको रोमन के 87 किग्रा भारवर्ग के फाइनल में जो पदक जीतकर इतिहास रच दिया-स्वर्ण पदक
  • प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में राज्य  मंत्री जितेन्द्र सिंह ने हाल ही में घोषणा कि जिस केन्द्र शासित प्रदेश को जल्दी ही केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के दायरे में लाया जाएगा-जम्मू-कश्मीर और लद्दाख
  • लियोनेल मेसी और जिसने संयुक्त रूप से ‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020’ का पुरस्कार जीत लिया है-लुइस हैमिल्टन

Latest who is who in India 2020

  • दिल्ली में एशियाई चैंपियनशिप में जिस देश के पहलवान हिस्सा नहीं लेंगे-चीन
  • हाल ही में ‘केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण’ (Central Administrative Tribunal) का अखिल भारतीय वार्षिक सम्मेलन जिस शहर में आयोजित किया गया-नई दिल्ली
  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर जितने साल का बैन लगा दिया है-चार साल
  • स्टेट ऑफ इंडियाज बर्ड्स रिपोर्ट: 2020 के अनुसार जिस देश में 79 फीसदी पक्षियों की तादाद घटी है-भारत
  • जिस देश के राष्ट्रपति के रूप में अशरफ गनी ने दूसरा कार्यकाल हासिल कियाअफगानिस्तान
  • मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 फरवरी
  • सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के लिए जितने वार्ताकारों को नियुक्त किया है-तीन

UNION BUDGET 2020 BY NIRMALA SITARAMAN

  • राजस्थान के जिस शहर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया-उदयपुर
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार जिस राज्य में नवजात शिशु मृत्यु दर में एक अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है-मध्य प्रदेश
  • जिसे हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) नियुक्त किया गया है-बिमल जुल्का
  • इथोनोलॉज (Ethnologue) के अनुसार वह भाषा जो विश्व की तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है-हिंदी
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया-5,12,860.72 करोड़ रुपये
  • हाल ही में जिस संस्थान का नाम स्वर्गीय मनोहर पार्रिकर के नाम पर रखा गया है-रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान
  • भारत में जिस तारीख से भारत यूरो-VI मानक डीज़ल एवं पेट्रोल का उपयोग आरंभ किया जायेगा-01 अप्रैल
  • महान मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती जिस दिन मनाई जाती है-19 फरवरी
  • हाल ही में जिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को ‘लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट’ अवॉर्ड दिया गया है-सचिन तेंदुलकर
  • साख निर्धारण और बाजार अनुसंधान कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5.4 प्रतिशत
  • केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में तीन दिवसीय विशाल पक्षी गणना के दौरान पक्षियों की जितने नई प्रजातियाँ पाई गई हैं-दो
  • भगवान श्री राम से जुड़े पर्यटन स्थलों की सैर कराने के लिए जिस नाम से विशेष ट्रेन की शुरुआत की गई है-श्री रामायण एक्सप्रेस
  • सुप्रीम कोर्ट ने 19 फरवरी 2020 को जिस राज्य सरकार को अवैध रेत खनन पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश जारी किया है-राजस्थान

 

  • राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष जिसे बनाया गया है-महंत नृत्य गोपाल दास
  • हाल ही में जिस राज्य में छिपकली की एक नई प्रजाति अर्बन बेंट- टोऐड गेको (Urban Bent-Toed Gecko) की खोज की गई-असम

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy