CURRENT AFFAIRS 17-21 NOVEMBER 2019

CURRENT AFFAIRS

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश यात्राओं से जुड़े तथ्य छिपाने हेतु जिस राज्य के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता रद्द कर दी है-तेलंगाना
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जिस देश के क्रांजी युद्ध स्मारक का दौरा किया-सिंगापुर
  • श्रीलंका में जिसे हाल ही में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है-महिंदा राजपक्षे
  • हाल ही में जिस अंतरिक्ष एजेंसी ने शनि के चंद्रमा की पहली ग्लोबल जियालॉजिक मैपिंग पूरी की है-NASA
  • हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के जितने केन्द्रीय उपक्रमों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है-पांच
  • जिस अभिनेत्री ने एक फिटनेस और जीवनशैली के अग्रणी ब्रांड के साथ मिलकर ‘शी गाट री’ नामक अभियान शुरू किया है-कैटरीना कैफ
  • हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी द्वारा जारी वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक में वर्ष 2040 तक सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता को 495 गीगावाट से बढ़ाकर जितने गीगावाट करने का अनुमान लगाया गया है-3142 गीगावाट

Type of Disease & Their Examples

  • भारत में जिसे PETA पर्सन ऑफ़ द इयर चुना गया है-विराट कोहली
  • अरुणाचल प्रदेश में हाल ही में लॉन्च किये गये पहले हिंदी समाचार पत्र का नाम है-अरुण भूमि
  • भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में जो पदक जीती है-स्वर्ण पदक
  • पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के अनुसार, पिछले पांच दशकों में भारतीय तट पर समुद्र के जल स्तर में जितने सेमी की बढ़ोतरी हुई है-8.5 सेमी
  • भारत और जिस देश के बीच भारी तनाव के चलते बंद की गई पोस्टल सेवाओं को एक बार फिर से चालू कर दिया गया है-पाकिस्तान
  • हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान सड़क दुर्घटनाओं में जितना प्रतिशत वृद्धि हुई है-0.46 प्रतिशत
  • जर्मनी ने हाल ही में जिस वर्ष तक जलवायु लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जलवायु संरक्षण अधिनियम (Climate Protection Act) पारित किया है-2030
  • अखिल भारतीय बाघ अनुमान (All India Tiger Estimation) के चौथे चक्र के अनुसार, आंध्र प्रदेश और जिस राज्य में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है-तेलंगाना
  • कतर और जिस देश की नौसेनाओं ने हाल ही में दोहा में पांच दिवसीय द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास शुरू किया है-भारत
  • वह देश जिसने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत नए टाइफाइड वैक्सीन की शुरुआत की है-पाकिस्तान
  • फॉर्च्यून की बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर 2019 की सूची में जिस दिग्गज को शीर्ष स्थान पर रखा गया है-सत्या नडेला
  • हाल ही में जिस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली शाहीन-1 मिसाइल का परीक्षण किया-पाकिस्तान
  • आईएमडी की नवीन विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत छह स्थान फिसलकर जितने पायदान पर आ गया है-59वें
  • इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 के लिए जिसे चुना गया है-डेविड एटनबरो
  • हाल ही में जारी ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं – 2018’ रिपोर्ट के अनुसार जिस राज्य में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुई है-तमिलनाडु
  • IRCTC ने लग्जरी गोल्डन चैरियट ट्रेन के संचालन और प्रचार के लिए जिस राज्य के पर्यटन विभाग के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं-कर्नाटक
  • हाल ही में संपन्न वर्ल्ड पैरा एथेलटिक्स चैंपियनशिप-2019 में भारत जो स्थान पर रहा-24वें
  • भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों को FASTag लगवाने के लिए जो समयसीमा तय की गई है-01 दिसंबर
  • अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men’s Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 नवंबर
  • जिस सरकारी संस्था द्वारा “नये भारत के लिए स्वास्थ्य प्रणालियां: ब्लॉकों का निर्माण” नामक रिपोर्ट जारी की गई है-नीति आयोग
  • हाल ही में जिस राज्य में 12 दिवसीय नदी उत्सव ‘ब्रह्मपुत्र पुष्करम उत्सव’ का आयोजन किया गया-असम
  • वह वरिष्ठ पत्रकार जिसने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है-रजत शर्मा

NATIONAL HIGHWAYS OF M.P.

  • हाल ही में प्रथम राष्ट्रीय कृषि रसायन सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में किया गया था-नई दिल्ली
  • जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा पाकिस्तान को FATF की कार्य योजना लागू करने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की गई है-EU
  • हाल ही में एशियाई विकास बैंक और भारत ने जिस राज्य में जल प्रबंधन के लिए 91 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये-कर्नाटक
  • संयुक्त राष्ट्र द्वारा जिस दिन को सड़क दुर्घटनाओं में मारे गये लोगों की स्मृति में समर्पित किया गया है-17 नवंबर
  • भारत ने हाल ही में 2,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली जिस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल रात्रि परीक्षण किया है-अग्नि-2
  • प्रतिवर्ष जिस दिन राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है-16 नवंबर
  • केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जिस राज्य में लोअर दिबांग घाटी में सिसेरी नदी पुल का उद्घाटन किया-अरुणाचल प्रदेश
  • जो भारतीय महिला मुक्केबाज खिलाड़ी AIBA के पहले एथलीट आयोग में सदस्य के रूप में चुनी गई हैं-सरिता देवी
  • जिसे हाल ही में श्रीलंका का राष्ट्रपति चुना गया है-गोतबाया राजपक्षे
  • यूनिसेफ द्वारा हाल ही में जारी पोषण और स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार पांच वर्ष से छोटे जितने प्रतिशत बच्चे कम वजन से ग्रसित हैं-33 प्रतिशत
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में जिस क्षेत्र के लिए पहले विंटर ग्रेड डीजल बिक्री केन्द्र का शुभारंभ किया-लद्दाख
  • NATIONAL PARK OF MP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy