CURRENT AFFAIRS 16 DEC. TO 22 DECEMBER 2019

CURRENT AFFAIRS 16 DEC. TO 22 DECEMBER 2019

  • प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखित जिस पुस्तक का हाल ही में ब्रेल संस्करण लॉन्च किया गया-एग्जाम वॉरियर्स
  • गृह मंत्री अमित शाह ने जिस शहर में भारत वंदना पार्क के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया-नई दिल्ली
  • गोवा मुक्ति दिवस जिस दिन मनाया जाता है-19 दिसंबर
  • एशियाई विकास बैंक ने जिस देश को ऊर्जा दक्षता निवेश में विस्तार के लिए 250 मिलियन डॉलर का ऋण जारी किया है-भारत
  • हाल ही में जिस भारतीय स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं-कुलदीप यादव
  • हाल ही में जिस राज्य में मौजूद ‘सबरूम’ नामक स्थान पर इस राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाए जाने की घोषणा की गई है-त्रिपुरा
  • वह सीबीआई के अधिकारी जिसने नैसकॉम-डीएससीआई का ‘इंडिया साइबर कॉप ऑफ द ईयर 2019’ पुरस्कार जीता है-बी पी राजू
  • जिस राज्य के मुख्यमंत्री ने सुरक्षित पेय की आपूर्ति के लिए ‘जलसाथी’ कार्यक्रम शुरू किया-ओडिशा
  • कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना तेलंगाना में जिस नदी पर स्थित एक बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना है-गोदावरी नदी
  • जिसे हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है-नन्दकिशोर आचार्य
  • जिसे हाल ही में अंग्रेजी का साहित्य अकादमी सम्मान-2019 दिए जाने की घोषणा की गई है-शशि थरूर
  • हाल ही में जिस देश ने महात्मा गांधी के आदर्शों को शाश्वत बनाए रखने के लिए गांधी नागरिकता शिक्षा पुरस्कार आरंभ करने की घोषणा की-पुर्तगाल
  • अमेरिका के नैशनल साइंस फाउंडेशन के अनुसार विश्व में वैज्ञानिक लेख प्रकाशित करने के मामले में भारत विश्व में जिस स्थान पर है-तीसरा स्थान
  • हाल ही में जिस कृषि विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक खेती के लिये प्रोसेसिंग-ग्रेड व्हाइट ओनियन (Processing-grade White Onion) किस्म विकसित की है-पंजाब कृषि विश्वविद्यालय
  • हाल ही में बांग्लादेश और जिस देश के बीच होने वाली संयुक्त नदी आयोग (Joint River Commission) की बैठक को बांग्लादेश द्वारा निरस्त कर दिया गया-भारत

MP GK, Samanya Gyan ,Madhya Pradesh general knowledge,

  • फ़ोर्ब्स इंडिया द्वारा वर्ष 2019 के लिए जारी टॉप-100 भारतीय सेलेब्रिटीज़ की सूची में जिसे पहला स्थान मिला है-विराट कोहली
  • DRDO द्वारा हाल ही में जिस आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफल परिक्षण किया गया-पिनाका मार्क-2
  • अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 दिसंबर
  • भारत के जिस पूर्व क्रिकेटर को इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र हेतु किंग्स इलेवन पंजाब का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है-वसीम जाफर
  • भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा हाल ही में जिस नाम से बड़े पैमाने पर एंटी-हाईजैकिंग अभ्यास किया गया-अपहरण
  • वह देश जिसके विदेश मंत्री ने 72 साल पुराने त्रिपक्षीय समझौते की समीक्षा की माँग की है-नेपाल
  • हाल ही में जिसने अंटार्कटिक आइस मैराथन को पूरा करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज़ व्यक्ति बन गए हैं-रॉय जॉर्जन स्वेनिंगसेन
  • हाल ही में जिसने दक्षिण एशियाई साहित्य में डीएससी पुरस्कार 2019 जीता है-अमिताभ बागची
  • चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर जिस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है-वेस्टइंडीज़
  • अल्पसंख्यक अधिकार दिवस जिस दिन मनाया जाता है-18 दिसंबर
  • जिस देश में सेवारत लगभग 850 भारतीय शांति सैनिकों को ‘संयुक्त राष्ट्र पदक’ से सम्मानित किया गया-दक्षिण सूडान
  • मूडीज़ इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-4.9 प्रतिशत
  • डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर से दो जिस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का हाल ही में सफल परीक्षण किया-ब्रह्मोस
  • घरौंदा और लावारिस जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके जिस दिग्गज अभिनेता का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया-श्रीराम लागू
  • चीन और जिस देश ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से उत्तर कोरिया पर लगे मुख्य प्रतिबंधों को हटाने की मांग की है-रूस
  • केंद्र सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य रूप से लागू करने की अंतिम तिथि को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-15 जनवरी
  • पीटर स्नेल जिस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है-लंबी दूरी के धावक
  • हाल ही में पहली बार जिस अर्धसैनिक बल ने अपने कर्मियों के लिए मैट्रोमोनियल पोर्टल शुरू किया है-ITBP
  • जिसे हाल ही में भारत का अगला थलसेना प्रमुख चुना गया है-मनोज मुकुंद नरवाने
  • हाल ही में जिस देश की सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वहां प्रत्येक वर्ष हर घर में 260 किलो खाना बर्बाद होता है-सऊदी अरब
  • हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी जेंडर गैप इंडेक्स में भारत का यह स्थान है-112
  • हाल ही में जिस देश के एक विश्वविद्यालय ने 100 भाषाएं बोलने और समझने वाला एक रोबोट तैयार किया है-ईरान
  • हाल ही में जल शक्ति मंत्रालय ने केरल और जिस राज्य के बीच मुल्लापेरियार बांध से संबंधित मुद्दे के समाधान हेतु तीन सदस्यीय पर्यवेक्षी समिति का गठन किया है-तमिलनाडु
  • सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने के लिए आरंभ किये गये जिस अभियान की डेडलाइन को बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया गया है-सुगम्य भारत
  • अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ इंवेस्टर्स सर्विस ने भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान साल 2019 के लिए घटाकर जितने फीसदी कर दिया है-5.6 फीसदी
  • भारत और जिस देश के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्यकिरण’ आयोजित किया गया-नेपाल
  • जिसने हाल ही में वायुसेना के पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में पदभार संभाला है-आर जे डकवर्थ
  • हाल ही में पारित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय बिल, 2019 द्वारा जितने संस्कृत संस्थानों को केंद्रीय विश्विद्यालय का दर्जा दिया गया है-चार
  • हाल ही में नीदरलैंड के अध्ययनकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार भारत, चीन और जिस देश से होकर बहने वाली सिंधु तथा उसकी सहायक नदियाँ दुनिया के सबसे कमज़ोर ‘वाटर टावर्स’ में से एक हैं-पाकिस्तान
  • हाल ही में ब्रिटिश आम चुनाव जीतने वाले बोरिस जॉनसन जिस पार्टी से संबंधित हैं-कंजर्वेटिव पार्टी
  • मार्च 2020 में 36वें अंतरराष्ट्रीय भूवैज्ञानिक कॉन्ग्रेस (International Geological Congress) की मेज़बानी जो देश करेगा-भारत
  • राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस जिस दिन मनाया जाता है-14 दिसंबर
  • भारत की सिफारिश पर जिस दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाने की घोषणा की गई है-21 मई
  • जिसे हाल ही में मिस वर्ल्ड 2019 चुना गया है-टोनी एन सिंह
  • साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में जिस दिन विजय दिवस मनाया जाता है-16 दिसंबर

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy