Current Affairs 13-12-2019

• संयुक्त अरब अमीरात और जिस देश के मध्य हाल ही में Iron Union-12 नामक युद्धाभ्यास आयोजित किया गया- अमेरिका

• इसरो द्वारा 11 दिसंबर 2019 को जिस सैटेलाईट को प्रक्षेपित किया गया- RISAT-2BR1

• हाल ही में जो पापुआ न्यू गिनी से अलग होकर नया देश बन गया है- बोगनविले

• पाकिस्तान में 2019 में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए लोगों की टॉप-10 सूची में जितने भारतीय शामिल हैं-3

• हाल ही में जिस ओपनर क्रिकेटर ने 174 गेंदों में रणजी ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे तेज़ दोहरा शतक जड़ दिया है- पृथ्वी शॉ

• हाल ही में ओडिशा सरकार ने ‘कालिया योजना’ के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 10,000 रुपए से घटाकर जितने रुपए कर दिया है-4,000 रुपए

• टाइम मैगजीन ने साल 2019 के लिए ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ जिसे चुना है- ग्रेटा थनबर्ग

• भारत और जिस देश के बीच ‘इंद्र अभ्यास’ का आयोजन हाल ही में किया जा रह है- रूस

• जिसे हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत किया गया है- अबी अहमद अली

• प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-11 दिसंबर

• केंद्र सरकार के अनुसार जिस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिए जा चुके हैं- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

• SIPRI की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के सार्वजनिक क्षेत्र की तीन शीर्ष रक्षा कंपनियों की सामूहिक बिक्री 2018 में 6.9 प्रतिशत घटकर जितने अरब अमेरिकी डॉलर रह गई-5.9 अरब अमेरिकी डॉलर

• जिस देश की तेल उत्पादक कंपनी सऊदी अरामको $1.9 लाख करोड़ मूल्यांकन के साथ विश्व की सबसे मूल्यवान सूचीबद्ध कंपनी बन गई है- सऊदी अरब

• जिसके द्वारा किया गया ट्वीट भारत का ‘गोल्डन ट्वीट ऑफ़ 2019’ कहा गया है- नरेंद्र मोदी

• हाल ही में जारी CCPI 2019 रैंकिंग में भारत को जो स्थान मिला है- नौंवां

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-5.1 प्रतिशत

• जिस बॉलीवुड एक्टर को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- सुनील शेट्टी

• 13वें एशियाई खेलों में भारत ने जितने पदक जीते हैं-312

1 thought on “Current Affairs 13-12-2019”

  1. Pingback: CURRENT AFFAIRS 9 DEC.TO 16 DECEMBER 19 - Gour Institute

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy