CURRENT AFFAIRS 12 – 26 JANUARY 20

CURRENT AFFAIRS 12 – 26 JANUARY 20

  • वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण अधिनियम, 2008 की वैधानिकता को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है-छत्तीसगढ़
  • जिस वैश्विक संस्था द्वारा जारी वैश्विक निवेश रुझान मॉनीटर रिपोर्ट-2019 में कहा गया है कि भारत 2019 में FDI के टॉप-10 प्राप्तकर्त्ताओं में शामिल रहा है-UNCTAD
  • भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार-2019 के लिए 12 राज्यों से कुल जितने बच्चों को चुना है-22
  • भारतीय शूटर दिव्यांश सिंह ने मेटन कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में जो पदक जीता है-स्वर्ण पदक
  • आल इंडिया कौंसिल ऑफ़ स्पोर्ट्स (ASICS) में मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त तथा जिस पैरालिंपियन को शामिल किया गया है-दीपा मलिक
  • हाल ही में वह राज्य सरकार जिसने स्कूलों में 26 जनवरी से प्रतिदिन संविधान प्रस्तावना का पाठ पढ़ने का आदेश जारी किया है-महाराष्ट्र
  • जिस राज्य के नगरपालिका चुनावों में फेस रिकग्निशन एप्प (Face Recognition App) का इस्तेमाल किये जाने की घोषणा की गई है-तेलंगाना
  • वह भारतीय शहर जो JLL वैश्विक गतिशील शहर सूचकांक में पहले स्थान पर है-हैदराबाद
  • विधि मंत्रालय ने हाल ही में जिस देश को भारत का व्यतिकारी राज्यक्षेत्र (Reciprocating Territory) घोषित कर दिया है-यूएई
  • जिस देश में वर्ष 2020 की जनगणना में पहली बार सिखों की गणना एक अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी-अमेरिका
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जिस देश में 22 जनवरी 2020 को महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेशन सेंटर का उद्घाटन किया-नाइजीरिया
  • जिस देश ने हाल ही में ओजोन को नुकसान पहुंचाने वाले रसायन हाइड्रो क्लोरो फ्लोरो कार्बन (एचसीएफसी 141बी) को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया-भारत
  • दक्षिण अमेरिका के जिस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है-गुयाना
  • हाल ही में जिस संस्था द्वारा वैश्विक गरीबी उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित करने हेतु ‘टाइम टू केयर’ नामक रिपोर्ट का प्रकाशन किया गया है-ऑक्सफैम
  • हाल ही में वैज्ञानिकों ने जिस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है-ऑस्ट्रेलिया
  • हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत जिस स्थान पर है-72
  • हाल ही में जारी वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक में भारत को जो स्थान मिला है-51
  • जिस दिन प्रत्येक वर्ष सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है-23 जनवरी
  • हाल ही में वह देश जिसने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई-पासपोर्ट सुविधा आरंभ की-बांग्लादेश
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में केंद्रीय सूची में अन्य पिछड़ा-वर्ग के भीतर जातियों के उप-वर्गीकरण की जांच हेतु गठित आयोग के कार्यकाल को जितना समय बढ़ाने को मंजूरी दी है-छह माह
  • महाराष्ट्र के बाद अब जिस राज्य सरकार ने भी स्कूलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ना अनिवार्य कर दिया है-मध्य प्रदेश
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में एक समारोह में जितने बच्चों को बाल शक्ति पुरस्कार-2020 से सम्मानित किया-49
  • हाल ही में जिस देश ने परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल प्रशिक्षण परीक्षण किया-पाकिस्तान
  • हाल ही में ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी एयरपोकैलिप्स रिपोर्ट (Airpocalypse Report) के अनुसार जितने भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण का उच्च स्तर बरकरार है-231
  • हाल ही में जिस वायरस के कारण चीन के वुहान शहर में यात्रा पर प्रतिबंध लगाया गया है-कोरोना वायरस
  • राष्ट्रीय बालिका दिवस जिस दिन मनाया जाता है-24 जनवरी
  • अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने हाल ही में जिस देश को रोहिंग्या मुसलमानों को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है-म्यांमार
  • जिस राज्य द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आरंभ की गई है-उत्तर प्रदेश
  • हाल ही में जिस देश ने घोषणा की है कि ‘बर्थ टूरिज्म’ के नाम पर दूसरे देशों से आने वाली गर्भवती महिलाओं पर रोक लगाने के लिए नई पाबंदियों का ऐलान किया गया है-अमेरिका
  • हाल ही में जिस राज्य में 644 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री के सामने आत्मसमर्पण किया है-असम
  • हाल ही में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency) की छठी बैठक का आयोजन जिस शहर में किया गया-नई दिल्ली
  • वह राज्य सरकार जिसने कुशल एवं प्रशिक्षित उम्मीदवारों को नौकरी खोजने में मदद करने के उद्देश्य से रोज़गार संगी एप (Rojgaar Sangi app) लॉन्च किया है-छत्तीसगढ़ सरकार
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तपेदिक के निदान हेतु जिस देश के स्वदेशी उपकरण ट्रूनाट (TrueNat) को सार्वजनिक करने की स्वीकृति दी-भारत
  • भारत और जिस देश ने बांग्लादेश के किस संस्थापक पर फिल्म बनाने हेतु सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं-शेख मुजीबुर रहमान
  • अमेरिका ने हाल ही में जिस देश के साथ पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये-चीन
  • हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति द्वारा संवैधानिक सुधारों की घोषणा किये जाने पर प्रधानमंत्री ने कैबिनेट सहित इस्तीफ़ा दे दिया-रूस
  • जिस ई-कॉमर्स कंपनी द्वारा हाल ही में घोषणा की गई है कि वह भारत में छोटे तथा मध्यम उद्योगों के डिजिटलीकरण के लिए एक बिलियन डॉलर का निवेश करेगी-अमेज़न
  • भारत सरकार द्वारा ईंधन संरक्षण के लिए जागरुकता फ़ैलाने हेतु जिस नाम से एक अभियान आरंभ किया गया है-सक्षम
  • सेना दिवस 2020 के अवसर पर पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला अधिकारी का यह नाम है-कैप्टन तान्या शेरगिल
  • वह शतरंज खिलाड़ी जिसने हाल ही में सर्वाधिक बाजियों में अजेय रहने का नया रेकॉर्ड बनाया-मैगनस कार्लसन
  • बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का घोषणा किया है. इस कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल जितने खिलाड़ियों का नाम शामिल है-27
  • भारत और जिस देश के तटरक्षक बलों के बीच ‘सहयोग-कैजिन’ अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है-जापान
  • राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का आयोजन उत्तर प्रदेश के जिस शहर में किया गया है-लखनऊ
  • वह देश जिसने हाल ही में ‘अनिवार्य जातीय एकता’ विधेयक पारित किया है-तिब्बत
  • रूस के प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा जिसे देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है-मिखाइल वी. मिशुस्तिन
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा हाल ही में जिस तोप की 51वीं यूनिट को सेना में शामिल किया गया-के-वज्र
  • जिस जनजातीय समुदाय के लोगों के शरणार्थियों को त्रिपुरा में बसाने के लिए गृह मंत्री द्वारा हाल ही में समझौते पर हस्ताक्षर किये गये-ब्रू-रियांग
  • हाल ही में जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारतीय पासपोर्ट को जो स्थान मिला है-84
  • हाल ही में अमेरिका और जिस देश के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनज़र तेहरान में आयोजित होर्मुज़ पीस इनिशिएटिव (Hormuz Peace Initiative) में भारत द्वारा भागीदारी दर्ज की गई-ईरान 
  • इसरो ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी से एरियन-5 प्रक्षेपण यान के माध्यम से जिस संचार उपग्रह को हाल ही में प्रक्षेपित कर दिया है- जीसैट-30
  • भारतीय सेना ने 1965 और जिस साल की लड़ाई में हिस्सा ले चुके बुजुर्ग सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को स्वतंत्रता सेनानियों की तरह विशेष पेंशन देने का प्रस्ताव किया है-1971
  • इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) की रैंकिंग के अनुसार, जिस राज्य का शहर मलप्पुरम, विश्व के सबसे तेज़ी से बढ़ते शहरी क्षेत्र में से एक हैं-केरल
  • राष्ट्रीय जल नीति ड्राफ्ट समिति का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया है-डॉ. मिहिर शाह
  • जिस लेफ्टिनेंट जनरल को एक बार फिर भारत का महासर्वेक्षक नियुक्त किया गया है-गिरीश कुमार 
  • भारत के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को शंघाई सहयोग संगठन के जितने अजूबों में शामिल किया गया है-08
  • भारतीय सेना दिवस जिस दिन मनाया जाता है-15 जनवरी
  • जिसे हाल ही में रिज़र्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है-माइकल देवव्रत पात्रा
  • केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये दुर्लभ रोग नीति मसौदे के अनुसार सरकार दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु जरूरतमंद लोगों को जितने रुपये की सहायता राशि देगी-15 लाख रुपये
  • हाल ही में आईसीसी द्वारा जिसे वर्ष 2019 का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया है-बेन स्टोक्स
  • जिसे हाल ही में CRPF का नया महानिदेशक चयनित किया गया है-एपी माहेश्वरी
  • जिस दिन कैफ़ी आज़मी की 101वीं जयंती मनाई गई-14 जनवरी2020 
  • ईरान की एकमात्र महिला ओलंपिक पदक विजेता का यह नाम है जिन्होंने हाल ही में देश छोड़ने की घोषणा की है-कीमिया अलीजादेह
  • हाल ही में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर यह रखा गया है-श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट
  • जिस क्रिकेटर को BCCI के पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है-जसप्रीत बुमराह
  • भारत सरकार द्वारा देश में ड्रोन रखने वाले सभी लोगों से जितनी तारीख तक रजिस्ट्रेशन करा लेने के लिए कहा गया है-31 जनवरी
  • वह राज्य जो हाल ही में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाला पहला राज्य बन गया है-केरल
  • लाहौर हाईकोर्ट ने पाकिस्तान के जिस पूर्व राष्ट्रपति को देशद्रोह का दोषी मानकर उन्हें मौत की सज़ा सुनाने वाली विशेष अदालत के गठन को ‘असंवैधानिक’ करार दिया है-परवेज़ मुशर्रफ
  • भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 जनवरी
  • हाल ही में जिस देश के सुल्तान कबूस बिन सैद का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया है-ओमान
  • वह देश जिसने घोषणा किया कि उसके द्वारा ‘गलती से’ और ‘अनजाने में’ एक यूक्रेनी बोइंग 737-800 विमान को निशाया बनाया गया-ईरान
  • भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने रोम रैंकिंग सीरीज में 53 किलोग्राम भार वर्ग में जो पदक जीता है-स्वर्ण पदक
  • हाल ही में विश्व बैंक ने असम अंतर्देशीय जल परिवहन परियोजना (Assam Inland Water Transport) के लिये जितने करोड़ रुपए के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-630 करोड़ रुपए
  • वह राज्य सरकार जिसने राज्य में पहला जैव प्रौद्योगिकी पार्क (Biotechnology Park) की स्थापना हेतु योजना बना रही है-राजस्थान सरकार
  • जिस देश के प्रधानमंत्री ओलेक्सी् होंचारुक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है-यूक्रेन
  • वह देश जिसने हाल ही में K-4 परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है-भारत
  • हाल ही में बापू नाडकर्णी का मुंबई में निधन हो गया, वे जिस खेल से जुड़े हुए थे-क्रिकेट
  • भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) का अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है-अर्जुन मुंडा
  • प्रधानमंत्री के जिस पूर्व प्रधान सचिव को नेहरू मेमोरियल संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) की कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष बनाया गया है-नृपेंद्र मिश्रा
  • भारतीय सेना के उप-प्रमुख जिसे नियुक्त किया गया है-लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी
  • हाल ही में से जिस भारतीय उद्यमी को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च सम्मान ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ से सम्मानित किया गया-किरण मजूमदार शॉ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy