Current Affairs 06-09-2019

06-09-2019

• भारत सरकार ने हाल ही में एड्स, टीबी और मलेरिया हेतु वैश्विक फंड के लिये जितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है-22

• वह राज्य जिसने पुलिस विभाग को राज्य में चलने वाले निजी वाहनों पर जाति, पद, गांव का नाम और विभिन्न चिन्हों, स्लोगन के इस्तेमाल बंद कराने के निर्देश दिए हैं- राजस्थान

• इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार विश्व का जो शहर रहने योग्य स्थानों की सूची में पहले स्थान पर है- वियना

• भारतीय सेना द्वारा लियो परगेल पर्वत पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की गई, इस पर्वत की उंचाई है-6,773 मीटर

• भारत और अमेरिका के मध्य आयोजित जिस संयुक्त युद्धाभ्यास का 15वां संस्करण 05 सितंबर से आरंभ हुआ है- युद्ध अभ्यास 2019 

• जिसे हाल ही में लेसोथो में नया भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है- जयदीप सरकार

• ‘इंडिया-अफ्रीका पार्टनरशिप’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन जिस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्ली

• भारतीय सेना की एक टीम ने विषम मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थितियों का सामना करते हुए जिस पर्वत पर सफलतापूर्वक फतह हासिल की- लियो परगेल पर्वत

• हाल ही में लैंसेट (Lancet) में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार जिस देश में कार्डियो-वैस्कुलर रोगों (Cardiovascular Disease) के कारण होने वाली मृत्यु-दर उच्च है- भारत

• भारत का वह राज्य जिसमें हाल ही में कांगो फीवर के मामले सामने आये हैं – राजस्थान

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस में इस स्थान पर आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकनोमिक फोरम में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वहां पहुंचे हैं – व्लादिवोस्टोक

• वह देश जिसमें वर्ष 2022 में फीफा विश्व कप आयोजित किया जायेगा – कतर

• वह क्रेटर जिसकी चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर ने हाल ही में फोटो खींचकर पृथ्वी पर भेजी है – मित्रा क्रेटर

• डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति की 72वीं बैठक का अध्यक्ष इन्हें चुना गया है – डॉ. हर्षवर्द्धन

• कुपोषण मुक्तट भारत अभियान को तेज़ करने के लिये भारत सरकार द्वारा सितंबर महीने को घोषित किया गया है – पोषण माह

• वह प्रतिष्ठित स्थाान जिसे स्वाच्छा प्रतिष्ठित संस्थानों की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है – वैष्णो देवी

• वह शहर जहां साउथ एशियन स्पीकर्स समिट का आयोजन किया गया – माले

• वह विश्व-प्रसिद्ध गैर-सरकारी संस्था जिसने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने का निर्णय लिया है – बिल एंड गेट्स फाउंडेशन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Copy